शेखपुरा : सदर अस्पताल में सोमवार को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है. वहीं जिले में शनिवार को टीकाकरण का शुभारंभ हो चुका है जिसमें शनिवार को कुल 190 लोगों को टीका दिया गया था जिसमें जिले भर में कुल तीन टीकाकरण केंद्र बनाया गया था. जिसमें सदर अस्पताल बरबीघा रेफरल अस्पताल और सिंह हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया था. जिसमें सदर अस्पताल में 50 सिंह हॉस्पिटल में 50 व रेफरल हॉस्पिटल में 90 लोगों को टिका दिया गया था.
इसकी जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को भी दूसरे दिन टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है. जिसमें चिन्हित लोगों को टिका दिया जाएगा. उन्होंने कहा स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी लाभुकों को टीका दिया जा रहा है.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट