नई दिल्ली : देश में एक तरफ जहां लॉकडाउन के बीच छूट को लेकर माथापच्ची चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि कोरोना (Covid-19) की चपेट में आकर 1301 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. जहां संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है, वहीं 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी सिपाही बनकर डटे हुए हैं. आज कोरोना वॉरियर्स को भारतीय सेना सलाम करेगी.
देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1300 के पार
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब तक 39980 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 1301 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, देश में अब भी कोरोना के 28046 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 10632 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 159
ओडिशा में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 56 पहुंच गई है. जिसमें से 56 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. ओडिशा में कोरोना के 102 एक्टिव केस हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी
अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम मचा रखा है. जहां 67 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1435 लोगों की मौत हुई है.