द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में शनिवार यानी 16 मई को कुल 146 मरीज पॉजिटिव पाए गए. सूबे के आखिरी अपडेट में 33 मरीज की मिलने की पुष्टि हुई थी. भोजपुर छह, कैमूर एक, मधुबनी 14, समस्तीपुर तीन, लखीसराय एक, जमुई दो, पटना एक, भागलपुर एख, पूर्णिया दो और सीवान में दो मरीजों की मिलने की खबर आई थी.
बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1178 हो गई है. जबकि शनिवार को एक और मरीज की मौत हो गई है. मरीज खगड़िया का रहने वाला है. बिहार में मरने कोरोना से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी. राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 453 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसकी जानकारी दी.