द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद, सचिवालय, पटना हाईकोर्ट के बाद अब बीजेपी ऑफिस में कोरोना का खतरा मंडराता नज़र आ रहा है. दरअसल, बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, कई लोगों का सैम्पल लिया गया है. सभी का रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
सैंपल लेने के लिए खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. दरअसल, बीजेपी कार्यालय में पिछले कुछ दिनों पहले क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए कई जोनों से नेता पहुंचे थे. इस बैठक में ज्यादातर भागलपुर और बक्सर के लोग आए थे. जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
इसी को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करवा दिया गया है. इसी को देखते हुए अब बीजेपी ऑफिस को भी बंद कर दिया गया है. पटना में भी कई विधायक में कोरोना के संक्रमण मिले हैं. सभी नेताओं का सैम्पल लिया जा चुका है. अब आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा कि क्या रिपोर्ट आती है.