द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जब से कोरोना के प्रकोप में आया है तब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर बरसते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. इस बार उन्होनें आंकड़ों के साथ सरकार को आईना दिखाया है.

तेजस्वी ने ट्वीट में कहा कि बिहार में प्रति 10 लाख की आबादी पर सिर्फ 28 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है जबकि बिहार से आधी आबादी वाले राज्यों ने दोगुने से अधिक जांच कर लिए हैं.

तेजस्वी यादव ने दनादन एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि बिहार से लगभग आधी आबादी वाले राज्यों ने बिहार से दोगुने जांच अभी तक कर लिए हैं.

वहीं बिहार जहां अस्पतालों की दयनीय और भयावह स्थिति है. सुरक्षा उपकरणों के अभाव में स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न है. कोई ठोस कार्य योजना नहीं है. दो महीनों से सब भगवान भरोसे चल रहा है. ऐसा कब तक चलेगा? इसके पहले वाले ट्वीट में तेजस्वी ने डबल इंजन की सरकार पर सवाल खड़े किए थे.
