कोरोना वायरस के फैले संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। वहीं, अब इस बीमारी के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि से लोगों के बीच अब डर भी घर कर रहा है। लोग हर बीमार मरीज को शक की दृष्टि से देख रहे हैं और कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच जा रही है। वहीं मौत के बाद लोग शव को देखकर भी भाग जा रहे हैं। एेसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिला है।

जिले के बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार को कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। इसकी सूचना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चिकित्सक से लेकर कर्मी तक भाग निकले। इसपर मृतक के स्वजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्वजनों का कहना है कि अन्य बीमारी की वजह से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच लाया गया, जहां देर शाम पोस्टमार्टम कक्ष में उसे रखा गया। मृतक मोतीपुर क्षेत्र का बताया जाता है।

पोस्टमार्टम कक्ष की हालत बनी गंभीर
कोरोना संदिग्ध के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखने से पोस्टमार्टम कक्ष की स्थिति गंभीर बन गई। उस शव की मौजूदगी में वहां अन्य शवों का पोस्टमार्टम होना विभाग के चिकित्सक व कर्मी मुश्किल बता रहे थे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे संक्रमण फैलने की आशंका है।
