सन्नी शरद
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हड़कंप मच गया था। रांची खेलगांव के रहने वाले महावीर साहू का शव रिम्स के इमरजेंसी से बरामद हुआ था। महाबीर साहू कोरोना टेस्ट करवाने के बाद रिम्स में भर्ती हुए थे और उन्हें आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया था। लेकिन उनका शव इमरजेंसी के पास से मिला था। शुक्रवार को महाबीर का कोरोना टेस्ट किया गया था। आज उनका जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है।

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान भी लिया था। रिम्स प्रबंधन ने इस मामले में डॉक्टरों की गलती मानी थी। मृतक महावीर साहू की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.
