द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के पीएमसीएच से एक बड़ी खबर है. जहां पीएमसीएच के गुजरी वार्ड स्थित आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई है. संदिग्ध का नाम सुबोध कुमार अकेला बताया जा रहा है. जिसकी उर्म 44 साल है. सोमवार की रात हुई इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि सुबोध का शव क्वारंटाइन सेंटर के बाथरूम से बरामद किया गया है. रात के वक्त इस घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. शव को देखने के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 23 मई को ही उसे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. 10 दिनों से उसने बुखार और 25 दिनों से शरीर में दर्द होने की जानकारी दी थी. इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के बाद से वह तनाव में था.