द एचडी न्यूज डेस्क : राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह इस वक़्त कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वह पटना के एम्स में इलाज करवा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके पैतृक गांव एवं उसके सटे गांव के लगभग 272 लोगों का सैंपल कोरोना की जांच के लिए लिया था. जिसमें उनके संपर्क में आए उनके प्रियजनों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के तीन भतीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उनके संपर्क में आने वाले एक ग्रामीण डॉक्टर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि अभी तक जो रिपोर्ट आई है, उसमें पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी पांच लोगों को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर फन प्वाइंट रिसॉर्ट हाजीपुर भेजा गया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने 272 लोगों का सैम्पल लिया था. 18 जून को जिन लोगों का टेस्ट सैंपल लिया गया था उनमें से एक भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि 19 जून को लिए गए जांच सैंपल में से चार अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.