द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना ने तेजी से अपना पांव पसार लिया है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. सूबे में कोरोना का आंकड़ा 2968 पहुंच चुका है. कोरोना को लेकर ताजा अपडेट यह सामने आ रही है की बिहार में एक जिले के डीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार के एक जिले के डीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को सूबे में रिकॉर्ड 231 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें खगड़िया 23, किशनगंज 17, अररिया तीन, नालंदा चार, दरभंगा 14, गया पांच, भागलपुर 14, वैशाली एक, सारण चार, बांका 15, सुपौल सात, गोपालगंज चार, सीवान से पांच, शेखपुरा से 7, लखीसराय से 4 और जमुई-मधेपुरा से 1-1, अरवल एक, पूर्वी चंपारण 10, रोहतास 35, जहानाबाद चार, मधुबनी 31, पटना छह, समस्तीपुर एक, शिवहर एक और बेगूसराय एक संक्रमित मरीज मिले हैं.