द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में भी कोरोना पूरी तरह पांव पसार चुका है. अभी तक बिहार में कोरोना के 556 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से अभी तक 246 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. पूरे देश में भी कोरोना का कहर जारी है.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना को लेकर जिलों में स्क्रीनिंग की काम चल रही है. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम हर घर में जाकर स्क्रीनिंग कर रही है. बिहार में कुल 38 जिला है जसमें 20 जिलों में कोरोना की स्क्रीनिंग पूरी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
स्क्रीनिंग जिले इस प्रकार हैं
अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, गया, गोपालगंज जमुई, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, नालंदा, नवादा, रोहतास, सहरसा, शेखपुरा, सारण, सीवान और वैशाली में स्क्रीनिंग का काम पूरा हो गया है.