BIHAR: कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान हैं। ऐसे में राज्य में 24 घंटे में 363 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. जहां इस दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी. बताया जा रहा की पटना में सबसे अधिक,118 नये पाॅजिटिव मिले हैं, जबकि 83 मरीजों ने कोरोना को मात दी. बता दे,राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1743 और पटना में 693 हो गयी है. वही पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 23 हजार 691 सैंपलों की जांच की गयी.
पटना में 13 नये मरीज
बताया जा रहा की पटना में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 693 हो गयी है.इसमें खाजपुरा इलाके के 13 नये मरीज शामिल हैं। इसके अलावा कंकड़बाग में तीन, नेहरू नगर, दानापुर, महेंद्रू व न्यू बाइपास में दो और राजीव नगर, नागेश्वर कॉलोनी व राजेंद्रनगर में एक नये केस मिले हैं. पटना में 24 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती हैं.
इन जिलों में नया संक्रमित पाया गया
बता दे पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 22, भागलपुर व सुपौल में 20, नालंदा में 17, मुंगेर में 14, किशनगंज में 12, जहानाबाद में 10, अररिया, वैशाली व गया में नौ, खगड़िया, सीतामढ़ी व सारण में आठ, औरंगाबाद व बांका में सात,मधुबनी में एक नया संक्रमित समेत अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले मिले है.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट