द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद में दस्तक देने के बाद कोरोना अब सचिवालय पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि सहकारिता विभाग के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद इस विभाग को 16 जुलाई तक के लिए सील किया गया है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन एक बार फिर से लागू हो चुका है. 16 जुलाई तक यह प्रभावी रहेगा.
राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए लॉक डाउन किया गया है. सभी दुकानों को बंद रखने को कहा गया है, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी.
तीनों कर्मी जो पॉजिटिव पाए गए हैं सभी साथ में बैठते थे, जिससे तीनों में संक्रमण फैला है. सहकारिता विभाग के जो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उसमें एक सचिवालय सहायक और दो सहकारिता प्रसार पदाधिकारी है. बताया जा रहा है कि दो कर्मी ऑफिस नहीं आ रहे थे, लेकिन उनलोगों की भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, क्योंकि संक्रमण का खतरा बना हुआ है.