द एचडी न्यूज़ डेस्क : बिहार में लगातार कोरोना का कहर जारी है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना का आंकड़ा 50 के पार पहुंच जा रहा है. सूबे में आखिरी यानि चार अपडेट के बाद आंकड़ा 999 के पास पहुंच गया है. बिहार में गुरुवार को कुल 46 नए मरीज़ मिले हैं. अंतिम जो 10 मरीज़ मिले है वो रोहतास 2, वैशाली 2, सुपौल 2, भोजपुर 1, किशनगंज 1 और खगड़िया में दो मरीज़ की मिलने की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज़ पुरुष बताएं जा रहे हैं. बता दें कि बिहार में अबतक 416 कोरोना के मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. गुरुवार की रात बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक
जिला-केस-मौत-ठीक
मुंगेर-122-1-68
पटना-99-2-36
रोहतास-77-1-42
नालंदा-66-0-36
बक्सर-59-0-56
बेगूसराय-47-0-10
सीवान-38-0-32
कैमूर-33-0-27
भागलपुर-33-0-8
मधुबनी-31-0-5
खगड़िया-36-0-0
भोजपुर-29-0-18
पश्चिम चंपारण-25-0-3
नवादा-25-0-3
गोपालगंज-24-0-17
जहानाबाद-26-0-5
दरभंगा-16-0-3
औरंगाबाद-18-0-12
मुजफ्फरपुर-18-0-0
पूर्वी चंपारण-15-1-1
कटिहार-12-0-0
अरवल-12-0-4
समस्तीपुर-11-0-0
बांका-14-0-0
सहरसा-10-0-0
सारण-10-0-8
शेखपुरा-9-0-2
मधेपुरा-9-0-2
किशनगंज-10-0-0
गया-8-0-6
सीतामढ़ी-7-1-2
लखीसराय-12-0-5
सुपौल-9-0-0
अररिया-4-0-1
वैशाली-6-1-2
पूर्णिया-12-0-0
शिवहर-3-0-0
जमुई-1-0-0