नई दिल्ली : देशबंदी के बीच देश में कोरोना का कहर कंट्रोल नहीं हो रहा. देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. देश में अब तक 1684 मौतें हो चुकी हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर 5 मई तक देश में औसतन एक हजार से ज्यादा मामले हर रोज दर्ज हुए हैं.
अबतक 1684 लोगों की मौत
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 49 हजार 391 हो गई है, जिसमें 1684 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी तक 14 हजार 183 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 514 है. देश में मंगलवार को 129 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना 2920 मामले सामने आए हैं.
यूपी में 24 घंटे में 118 नए केस
यूपी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने योगी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में 118 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 2 हजार 880 तक जा पहुंची है, जिनमें 1 हजार 152 मरीज तबलीगी जमात के हैं. राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर आगरा में 640 केस, कानपुर में 276 केस, लखनऊ में 231 और नोएडा में 193 मरीज हैं.
राजस्थान में एक दिन में 12 की मौत
कोरोना ने मंगलवार को राजस्थान में भी रिकॉर्ड बनाया. यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 12 मौतों का आंकड़ा दर्ज हुआ. मंगलवार को राजस्थान में 97 नए मरीज मिले, जिनमें 25 सिर्फ जयपुर के हैं. राज्य में अबतक संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 1 सौ पचास के पार हो चुकी है, जबकि 89 लोग जान गंवा चुके हैं.
गुजरात में 441 नए केस
गुजरात में बीते 24 घंटे में 49 मरीज वायरस से जंग हार गए. इस दौरान गुजरात में कोरोना मीटर ऐसे भागा कि 24 घंटे में 441 नए लोगों को बीमार कर दिया. राज्य में अबतक मरीजों की संख्या 6245 तक पहुंच गई है. सूबे में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम अहमदाबाद में मचाया है. जहां केवल मंगलवार को 39 लोगों की मौत हो गई और 349 नए मरीज सामने आ गए.
अहमदाबाद में 24 घंटे में 39 की मौत
लॉकडाउन 3 शुरू होते ही कोरोना ने गुजरात पर भी शिकंजा और कस दिया है. राज्य के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट अहमदाबाद में 24 घंटे में 39 लोगों ने दम तोड़ दिया. राजस्थान में वायरस सीएम आवास तक जा धमका है, जहां ड्राइवर का काम करने वाला शख्स संक्रमित पाया गया है. कोरोना को देखते हुए यूपी के गाजियाबाद में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.