नई दिल्ली : देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है. लगातार चार दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अबतक 59 हजार 662 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 17847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार शाम की जिलेवार स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि देश के 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला नहीं आया है, वहीं कई जिलों में हालात पहले से सुधरे हैं और वहां भी मामले आने बंद हो गए हैं. साथ ही मंत्रालय ने कोविड-19 से बचाव को ही इसके खिलाफ प्रभावी हथियार बताते हुए लोगों से कहा कि वे फिलहाल संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों को अब अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें.
महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ होगा कार्यक्रम का आगाजई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से होगी. इसके बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई कैबिनेट मंत्री मंच पर अपनी बात रखेंगे.
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार
भारत में कोरोना के अब तक 59662 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1981 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 17847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र में आ सकती है सेना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने माना कि वह अपने राज्य और विशेष रूप से मुंबई में वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने में असफल रहे हैं और जरूरत पड़ने पर वह राज्य में पुलिस बल को कुछ आराम देने के लिए केन्द्र सरकार से अतिरिक्त कर्मियों की मांग कर सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य को संबोधित करते हुए कहा कहा कि कोई परेशान न हो, मुंबई में सेना की तैनाती नहीं की जाएगी.