गुरूवार को पलामू में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये लोग छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर के कोरिया से आये थे, इनके बारे में प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि सभी छत्तीसगढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर से भाग गये हैं. इस सूचना पर सक्रिय होकर प्रशासन ने इन लोगों को पकड़कर इलाज के लिए तुंबागाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया था.
इस मामले में पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लोगों से कहा है कि लोग घबराए नहीं, संक्रमित पाये गये लोग यहां किसी बाहरी के संपर्क में नहीं थे. बताया जाता है कि पांचों पॉजिटिव मरीज पलामू के रहने वाले हैं. इनमें चार पुरुष, जिनकी उम्र 21 वर्ष, 23 वर्ष, 21 वर्ष और 23 वर्ष है और एक महिला 30 वर्ष की है. इनमें दो पुरुष पलामू के मनातू गांव के और दो पुरुष नौडीहा के रहने वाले हैं और एक महिला पाटन की रहने वाली है.