द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों की तादाद के बीच पटना एम्स से बड़ी राहत भरी खबर मिली है. दीघा के पॉल्सन रोड निवासी महिला अमृता विनोद को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था.

महिला के पुत्र के विदेश से लौटने के बाद ही उन्हें को कोरोना के संदेह में एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि महिला का आइसोलेशन वार्ड में इलाज के बाद स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें महिला स्वस्थ निकली और उसे घर जाने दिया गया.


इस खबर से एम्स सहित पटना में कोरोना का इलाज में जुटे चिकित्सकों में भी खुशी और उत्साह का माहौल है. एम्स में कोरोना पॉजिटिव होने का बाद भी महिला स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच गई जिससे उनके परिवार और शहरवासियों में भी एक बढ़िया संदेश मिला है कि हमलोग कोरोना को हरा के ही दम लेंगे.
