द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. देश के साथ साथ बिहार में भी इसके कई मरीज मिले हैं. वहीं इस बीच मुंगेर से राहत भरी खबर है. मुंगेर की जिस महिला और बच्चे को हफ्ते भर पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उन्होंने वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है.

मुंगेर की कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला और बच्चे ने सात दिनों तक वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के बाद आखिरकार जीत हासिल कर ली. इन दोनों का टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार को पहली बार नेगेटिव पाया गया है.

फिलहाल दोनों मरीजों का एक बार फिर से टेस्ट कराया जाएगा. अगर दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई जाती है तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा.

