द एचडी न्यूज डेस्क : कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने वाली टीम का एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया है, सिपाही के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हडकंप मच गया. हालांकि उसके साथ गाड़ी में मौजूद चार अन्य सिपाहियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. संक्रमित सिपाही उसी गाड़ी में मौजूद था जिसमें विकास दुबे को लाया जा रहा था.
विकास दुबे को जिस गाड़ी से लाया जा रहा था इसका एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान ही विकास दुबे भागने लगा था. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया था. हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव जवान भी शामिल है.
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसका शव हॉस्पिटल लाया गया था. पोस्टमार्टम कराने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था. विकास दुबे का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कैसे जवान कोरोना पॉजिटिव हुआ. संपर्क में आने वाले जवानों और अधिकारियों के बीच भी डर बना हुआ है.
बता दें कानपुर जिले में कोरोना का कहर जारी है. अब तक जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 सौ के पार पहुंच चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत भी हो चुकी है. यूपी में संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार हो चुकी है. हालांकि 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान कानपुर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में ही हैं.