झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स से भागा हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज 23 जुलाई को पकड़ा गया. बरियातू पुलिस ने उसे बरामद किया. वह अस्पताल के पीछे वाली झाड़ी में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसे रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया है. पूछताछ में उसने बताया कि डर से वह भाग गया था. इसके बाद झाड़ी में छिप गया था.
बतातें चलें कि रिम्स के सर्जरी विभाग में इलाजरत मरीज 22 जुलाई को भाग गया था. इलाज के दौरान मरीज का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने के बाद वह वार्ड के कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था. उसके भाग जाने के बाद अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया था. उसे लगातार ढूंढा जा रहा था.