द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में एक बार फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने खुदकुशी कर ली है. मरीज ट्रेन का ड्राइवर बताया जा रहा है. जो पटना के खगौल में रहता था. घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. दरअसल, मरीज पटना के एम्स में भर्ती था, और वहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. और देर रात उसने खुदकुशी कर ली.
बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली में कार्यरत था. 12 जून को दिल्ली से पटना आया था और 16 जून को जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब उसे एम्स में भर्ती किया गया था. मृतक 35 साल का बताया जा रहा है. वह मोतीचौक के चीकटोली का रहने वाला है.
सोमवार को जब उन्होंने काफी देर तक कमरा नहीं खोला तो स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर एम्स प्रशासन को सूचना दी गई. दरवाजा तोड़ा गया तो तबरेज पंखे से लटक रहे थे और गले में गमछा लपेटा हुआ था.
हालांकि भाई ने उन्हें समझाया था. जिसके बाद वे शांत हो गए थे. वहीं एम्स प्रशासन ने बताया कि उसकी मौत के करीब एक घंटे बाद ही उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.