नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वॉयरस से संक्रमित हो गए हैं. 19 मार्च को ओम बिरला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके अगले दिन उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने (एम्स) ने रविवार को एक बयान में कहा कि ओम बिरला की हालत स्थिर है और उनके अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. अस्पताल के मुताबिक, 58 साल के ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और अगले दिन उन्हें एम्स कोविड केंद्र में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया.