द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों की जैसी होड़ सी लग गई है. रविवार को बिहार में कोरोना के तीन और नए मरीज मिले हैं. जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है. जिसके साथ ही सूबे में आंकड़ा अब 96 हो चुका है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक तीन और पॉजिटिव केस सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये मरीज मुंगेर जिले के जमालपुर के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र 30 साल, 36 साल और 52 साल बताया जा रहा है. ये सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अब तक कुल 10 मरीज सामने आ गए हैं. जिसमें बक्सर के दो, मुंगेर के तीन और नालंदा के चार मरीज शामिल हैं. इसके आलावा एक नया और पहला मामला भोजपुर जिले से सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से इस मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई है.
आपको ज्ञात होगा कि कोरोना से अब तक बिहार में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 519 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16,000 के पार पहुंच चुका है.