गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है. जबकि 703 संदिग्धों की सैंपल लेकर जांच के लिए पटना मेडिकल कॉलेज भेजी गई है, जिनका रिपोर्ट आना बाकी है. इसमें कोरोना के पॉजिटिव मरीज का इलाज करनेवाले थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन डॉक्टर, एक एंबुलेंस चालक, एक इएनटी और एक चौकीदार भी शामिल है.

गोपालगंज के निजी विद्यालय राजीव ग्लोबल स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ विदेशों से आए कुल 50 संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया गया है. कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं आने तक पुलिस की निगरानी में रखा गया है. यहां प्रशासन की ओर से खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है.

वहीं कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीजों में एक को पटना एनएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि दो पॉजिटिव मरीजों को सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में ही रखा गया है. मेडिकल टीम दोनों पॉजिटिव मरीजों की ऑब्जर्वेशन कर रही है.


इस स्कूल भवन में 50 संदिग्ध मरीज हैं. एक अप्रैल से ही रह रहे हैं. यहां कोई अधिकारी नहीं आ रहे हैं. सिर्फ नाजिर और एक जेई हैं, उनके द्वारा खाना पीना का व्यवस्था किया जा रहा है. संदिग्धों की जांच के लिए डॉक्टर भी नहीं आ रहे हैं. जो पॉजिटिव आए हैं. बाहर से आने के बाद पीएचसी में गए थे, जहां डॉक्टर ने इलाज किया. कुछ ऐसे डॉक्टर हैं, जो घर पर भी जाकर चेकअप किए हैं. इलाज के दौरान कांटैक्ट में आ गए, इसलिए उनकी सेफ्टी को देखते हुए कोरोना की टेस्ट कराई गयी है. पांच स्वास्थ्यकर्मी सहित एक चौकीदार को क्वारेंटाइन में रखा गया है. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छोड़ा जाएगा.
