भागलपुर जंक्शन पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल खड़ी है। अस्पताल का एक रैक प्लेटफॉर्म संख्या छह पर रहेगी और जरूरत पड़ने पर पांच नंबर को भी इस्तेमाल किया जाएगा। रेलवे यार्ड में कोविड-19 कोच रहने से ट्रेनों का रखरखाव और अन्य कार्यों पर असर पड़ेगा। इस कारण रेलवे ने छह और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन अस्पताल लगाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा है। दोनों प्लेटफॉर्म पर मरीजों की एंट्री दक्षिण तरफ गेट से होगा। रेलवे ने रास्ता भी तैयार कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मालदा रेल मंडल को 20 जुलाई तक 20 आइसोलेशन कोच और चार चिकित्सकों के लिए एसी कोच तैयार करने को कहा था। लेकिन, रेलवे ने समय से तीन दिन पूर्व ही सारी तैयारियां पूरी कर ली। डीआरएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मांग के अनुरूप कोच समय से पहले तैयार कर लिया गया है। भागलपुर रेल अस्पताल के अवर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र कुमार को आइसोलेशन कोच को देखभाल के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।