द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला फिलहाल ठहर गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. कहीं ना कहीं यह राहत की खबर जरुर है. हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, उससे तो यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह आकंडा बढ़ता जाएगा.

बिहार में रविवार रात तक कोविड-19 के कुल 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक संक्रमित शख्स की मौत की भी सूचना मिली है. इनमें से 37 सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके 26 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार के प्रमुख सचिव ने रविवार को यह जानकारी दी है.

बता दें कि बिहार के सीवान में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हालांकि इस बीच कई की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई नेगेटिव पाए गए हैं.

इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई जिलों की सीमा सील भी कर दी गई है. हर तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. और लॉक डाउन का भी पूरी इमानदारी से पालन किया जा रहा है.
