पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजो में खौफ का माहौल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर शुक्रवार को अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि युवक पटना जिले के ही बिहटा के मोहम्मदपुर का निवासी था. राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पटना एम्स की बिल्डिंग से कूद कर 21 वर्षीय एक मरीज ने शुक्रवार को अपनी जान दे दी. युवक की लाश एम्स में बेसमेंट में पड़ा देख कर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस भी एम्स में पहुंच गयी और लाश को कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुटी है.