जमुई जिले में कोरोना मरीज के तार जुड़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन पूर्णतया हरकत में दिख रही है। जमुई शहर के गौरव अल्ट्रासाउंड में बीते 19 तारीख को लखीसराय की कोरोना पॉजिटिव मरीज अल्ट्रासाउंड कराने आई थी। लखीसराय की कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के तार जमुई शहर में जुड़ने की जानकारी के उपरांत प्रशासन सतर्कता बरतते हुए सर्वप्रथम शहर में अल्ट्रासाउंड सहित उस एरिया को सील कर दिया है। जमुई जिले को पूर्ण रूप से सील करने की है लिए सटे अन्य जिलों के बॉर्डर को सड़क पर जेसीबी से खुदाई कर मार्ग को पूर्ण रूप से अवरुद्ध कर दिया है। गौरव अल्ट्रासाउंड के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटीन कर दिया है। इन सभी स्टाफ के टेस्ट सैंपल लेकर पटना भेज दिया गया एवं रिपोर्ट आने के बाद ही आगे अन्य लोगों की जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल से अब तक गौरव अल्ट्रासाउंड में जांच के लिए आए मरीजों की सूची को प्रशासन खंगाल कर उसपर नजर बनाए हुए है। शहर के गौरव अल्ट्रासाउंड में 19 तारीख से अभी तक लगभग 550 मरीज जांच के लिए आए थे। उन मरीजों पर प्रशासन पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए एवं हिदायत दी जा रही कि वे लोग अपने-अपने घरों में बने रहें अल्ट्रासाउंड के स्टाफ का टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद जांच कराने के लिए गए उन मरीजों का भी टेस्ट कराया जाएगा।
जमुई से नंदन निराला की रिपोर्ट