पटना ब्यूरो
राज्य में अभी तक कोरोना से अछूते रहे सीमांचल के जिले किशनगंज में कोरोना की दस्तक हो गया है। पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर के रेलवे कॉलोनी में मधेपुरा का संक्रमित मरीज मिलने से इलाके को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। तीन किलोमीटर के दायरे में एरिया को सील कर दिया गया है।
इस बीच शहर में सार्वजनिक प्रतिष्ठान जैसे दुकान, बैंक सहित अन्य संस्थान बंद रखने का एलान किया गया है। इस बाबत एसडीएम शाहनवाज अख्तर नियाजी ने माइक से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। कंटेनमेंट एरिया में किसी को भी घर से बाहर नजर आने पर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है। इस इलाके में रहने वाले परिवारों को अब प्रशासन उनके घरों तक खाद्य सामग्री, दवा और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराएगा।