द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना की रफ़्तार में लगातार इजाफा हो रहा है. दूसरे राज्यों से बिहार लौटे प्रवासियों के कारण कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. राजधानी पटना में शुक्रवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 5 लोग एक ही परिवार के मिले हैं.
पटना के पीएमसीएच में तीन नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, पटना सिटी इलाके में 12 नए मामले मिले हैं. पटना के 20 नए मामले नए इलाकों में मिले हैं. चांदमारी रोड, सगुना मोड़, पालीगंज, बिरला मंदिर और फुलवारीशरीफ इलाके में एक-एक नए मरीज मिले हैं.
खास बात यह है कि इन सभी मामलों में से 90 फ़ीसदी मरीज ऐसे हैं, जिनमें बिना लक्षण के ही वह पॉजिटिव हो गए. पटना में हर दिन तकरीबन 500 से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं और सामान्यतः इनमें से दो दर्जन मरीज निकलकर आ रहे है.