खगड़िया : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में खगड़िया जिला पहले पायदान पर पहुंच गया है. खगड़िया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में कल भी कोरोना का चार नया केस आया है. कोरोना ने जिले के पुलिस लाइन से लेकर समाहरणालय और सदर अस्पताल में भी दस्तक दे दिया है.
पुलिस लाइन में कार्यरत कुल 15 पोलिसकर्मी संक्रमित हुआ था. जिसमें 10 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया है. जबकि पांच पुलिसकर्मी अभी भी इलाजरत है. समाहरणालय के एक कर्मी अपने एक परिजन के साथ कोरोना संक्रमित है. वहीं सदर अस्पताल के भी एक कर्मी संक्रमित है. जो अभी ट्रीटमेंट केयर सेंटर में अभी इलाजरत है.
आपको बता दें कि जिले में आठ मई से अब तक कोरोना का 275 केस आ चुका है. जिसमें 109 मरीज अब तक स्वस्थ हुआ है. जबकि 163 संक्रमित मरीज इलाजरत है. जबकि कोरोना से अब तक तीन प्रवासियों की मौत हो चुकी है. जिले में अलग-अलग जगह कुल 10 कंटेनमेंट जोन बना है. इनसब के बीच डीएम आलोक रंजन घोष की माने तो कोरोना संक्रमित रोगियों में अधिकांश क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी है. 64 केस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से आया है. सदर अस्पताल का एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुआ है. उसके संपर्क आने वाले लोगों का ट्रेसिंग किया जा रहा है. जबकि समाहरणालय के एक संक्रमित कर्मी के परिजनों को आईसोलेट कर लिया गया है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट