द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. बुधवार को चार मरीज मिलने के बाद आज फिर बिहार में कोरोना के सात मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अब 43 से 50 पहुंच चुका है. बिहार के लिए यह बहुत बुरी खबर है.

कोरोना के इस महामारी को लेकर लगातार राजधानी पटना में हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है. गुरुवार को लॉकडाउन का 16वां दिन है. पटना के हड़ताली मोड़ का नजारा कुछ अलग ही दिखा. इस लॉकडाउन के दौरान वाहन का भी जांच किया जा रहा है.

वहीं अनावश्यक लोग घर से ना निकले. लोग जरूरत के चीज लेने के लिए घर से बाहर निकले हैं तो उन्हें जाया दिया जा रहा है. हर जनता पर पुलिस पैनी नजर रखी हुई है. पुलिस समझा भी रही है कि अनावश्यक आपलोग अपने घर से ना निकले अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं हड़ताली मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें कई वाहनों को जब्त कर यातायात थाना भेजा गया.


राजन के साथ उपेंद्र की रिपोर्ट