द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोराना का कहर जारी है. बिहार में रविवार को औरंगाबाद में पांच, अरवल में एक, मुंगेर में सात और सारण में मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 517 हो गई है जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को बिहार में 36 कोरोना के मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है.
बिहार में जिलों की स्थिति
मुंगेर-102
बक्सर-56
रोहतास-52
पटना-44
नालंदा-36
सीवान-31
कैमूर-28
गोपालगंज-18
मधुबनी-18
भोजपुर-18
औरंगाबाद-11
बेगूसराय-11
बेतिया-10
मोतिहारी-9
सारण-8
गया-6
सीतामढ़ी-6
दरंभगा-5
कटिहार-5
अरवल-5
लखीसराय-4
नवादा-4
जहानाबाद-4
बांका-3
वैशाली-3
मधेपुरा-2
अररिया-2
पूर्णिया-1
शेखपुरा-1
शिवहर-1