बोकारो : पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पूरे भारत में 14 अप्रैल तक सपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुजाता कुमारी वीणापाणी ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व बाज़ारों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी चौक-चौराहे एवं बाजार की सभी दुकानें बंद पाया. उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सख्ती से पालन कराने को कहा.

दंडाधिकारी लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराए
गश्ती के दौरान दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश देते हुए कहा कि जो व्यक्ति इसका सख्ती से पालन नही करेगा उसे सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में डाल दे.

शहर की इन चौक-चौराहों का निरीक्षण
निरीक्षण शहर के हवाई अड्डा मोड़, नया मोड़, सिटी सेंटर, गांधी चौक, पत्थलकत्ता चौक, सेक्टर-9 बीरोड, कालीबाड़ी मंदिर चौक, सेक्टर-5 हटिया मोड़, सेक्टर-4/जी, लक्ष्मी मार्केट, चीरा चास होते हुए नगर निगम के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.

अनाज का वितरण
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र के मांझी बस्ती, के.के. कालोनी स्थित टू मुख टॉड में जाकर ग्रामीणों के बीच अनाज वितरण किया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गरीबो के बीच अनाज वितरण किया जा रहा है. जरूरतमंदों के बीच चूड़ा, गुड़, नमक, खिचड़ी चावल इत्यादि का वितरण आज से प्रारंभ कर दी गई है. इस लॉक डाउन की स्थिति में कोई भी गरीब या असहाय भूखे नहीं रहेंगे.


सभी घर के अंदर ही रहे
अनाज वितरण के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी ग्रामीणों से कहा कि आप सभी घर के अंदर ही रहे. किसी तरह की समस्या होने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करें. शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा ग्रोसरी एवं सब्जी दुकानों को संध्या चार बजे अनिर्वाय रूप से बंद किये जाने का घोषणा किया गया. घर से कोई भी बाहर न निकले का भी उपायुक्त मुआवना कर रहे हैं. निरीक्षण व वितरण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रगति शंकर सेवा आश्रम के सदस्य भी उपस्थित थे.

राकेश शर्मा की रिपोर्ट