पटना : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 58 सौ से ज्यादा हो गई है. 169 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं.

बिहार में गुरुवार की सुबह कोरोना के 19 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही राज्यव में कोरोना पॉजिटिव के अबतक कुल मामले 58 हो चुके हैं. बिहार का सिवान जिला अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. आज मिले मामलों में यहां के 19 मामले शामिल हैं, जिसके बाद सीवान जिले में ही कोरोना के कुल 27 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से चार लोग ठीक हो चुके हैं.

बिहार का सीवान जिला अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. गुरुवार से अब तक बिहार में कोरोना के कुल 19 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 17 सीवान के हैं. सीवान के मिले मामलों में 20 लोग एक ही परिवार के हैं. इस परिवार का एक सदस्य हाल ही में ओमान से लौटा था. इनमें शामिल चार महिलाओं में सबकी उम्र क्रमशः – 12, 18, 26 और 29 साल बतायी जा रही है. दूसरे सैंपल में इसी परिवार की तीन अन्य महिलाएं, जिनकी आयु 50 वर्ष 12 वर्ष और 20 वर्ष है तथा दो पुरुष, जिनकी आयु 30 वर्ष 10 वर्ष है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं, बेगूसराय के दो पुरुषों का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था.

सीवान से मिला एक और मामला 16 मार्च को दुबई से लौटे एक व्याक्ति का है. इसके साथ ही बेगूसराय में भी दो मामले गुरुवार को पॉजिटिव मिले हैं. उनमें 15 वर्षीय लड़का और एक 18 वर्षीय युवक है. स्वास्थ्य विभाग उनका विवरण जुटा रहा है कि कहीं उनकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं या विदेश से लौटे किसी व्यक्ति के संपर्क में तो दोनों नहीं आए. यदि ऐसा है तो ठीक है नहीं तो ये चिंता की बात साबित हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक सिवान में ओमान से लौटे परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. पहले एक फिर सोमवार को मिले पांच मामले और आज 16 पॉजिटिव केस एक ही परिवार के पाए गए हैं. इस तरह सिवान में अब कोरोना संक्रमितों को संख्या 27 हो गई, जिनमें चार ठीक होकर होम आइसोलेशन में हैं. वहीं अब जिला प्रशासन ने सिवान के एक गांव से 97 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेकर पटना भेजा है.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार की शाम इसी गांव के चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. इसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पटना से सूचना मिलने के बाद सभी चार संक्रमितों को देर रात जिला प्रशासन ने बस से मुख्यालय बुलवाया और जांच के लिए पटना भेज दिया.
मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव हुई महिलाओं में एक पूर्व में पॉजिटिव हुए युवक की मां और दूसरी पत्नी है. तीसरा युवक रिश्तेदार है और चौथी एक नाबालिग किशोरी है. ऐसे में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना की चपेट में हैं. उधर, जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है. सूत्रों की मानें तो अभी पीड़ितों की तादाद बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

बताते चलें कि जिले में 27 मार्च को पहला कोरोना का संक्रमित मरीज मिला था. इसके बाद 31 मार्च को बड़हरिया प्रखंड में दो, दरौली और हसनपुरा प्रखंड में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई थी. इसके बाद शुक्रवार को रघुनाथपुर के एक गांव के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई. जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों के स्वजनों की भी जांच कराई गई.