द एचडी न्यूज डेस्क : पूरा देश कहीं न कहीं कोरोना जैसी महामारी से परेशान है. इसको लेकर लगातार डॉ. आशुतोष त्रिवेदी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोग इस महामारी को लेकर गंभीर नहीं है. लोगों अभी भी मजाक में लिए हुए हैं, लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.
डॉ. त्रिवेदी ने सरकार और चुनाव आयोग से हम मांग करते है कि चुनाव को अगले साल कराया जाए क्योंकि ये महामारी इतना जल्दी खत्म होने वाली नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. आशुतोष त्रिवेदी कोरोना महामारी को लेकर लोगों को गाना गाकर और अन्य तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.