द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सूबे में 10 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हो गई है. इसके बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि दस नए मरीजों में 5 मरीज कैमूर के हैं, 4 बक्सर के और एक मरीज पटना के खाजपुरा इलाके का है.
कैमूर जिले से चार पुरुष जिनकी उम्र 34, 48, 42 और 46 है और एक महिला जिसकी उम्र 28 साल है कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलाव बक्सर के चार मरीजों में से तीन पुरुष जिनकी उम्र 35, 50 और 31 और एक लड़की जिसकी उम्र 15 साल है कोरोना पॉजिटिव है. वहीं दिन के दसवें मरीज के रुप में पटना के रेड जोन खाजपुरा से एक और मरीज जिसकी उम्र 35 साल है मिला है.
बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इससे पहले कल देर रात तक बिहार में मरीजों की कुल संख्या 223 थी. आज इसमें 15 मरीजों की वृद्धि हुई है.