नई दिल्ली : कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 2500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 478 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है. कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. अब तक यहां 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग पर बने रहें.

आंध्र प्रदेश में तीन नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 164 हो गई है. इधर, कर्नाटक में कोरोना वायरस से चौथे मौत की पुष्टि हुई है. मृतक बागलकोट जिले का बताया जा रहा है. वहीं, पंजाब में कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 हो गई है.

अमेरिकी दूतावास तक पहुंचा कोरोना वायरस
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मिशन के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस अधिकारी के बारे में और विस्तृत जानकारी नहीं दी.

17 हजार करोड़ का फंड जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को रकम दी गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने 11,092 करोड़ के फंड को आज मंजूरी दे दी है. इन पैसों का इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा.

एयर इंडिया ने बंद की बुकिंग
लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ने की अटकलों के बीच एअर इंडिया ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है. शुक्रवार को एअर इंडिया ने कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद रहेगी.
देश में 2500 से अधिक मामले सामने आए
कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ते ही जा रहा है. अब तक 2500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 478 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है. कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. अब तक यहां 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है.
