द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में कोरोना के सात नए संक्रमण मिले हैं. वहीं पटना में कुल संख्या 297 हो गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि पटना के एसएसपी ऑफिस तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है.
आपको बता दें कि पटना में डॉग स्क्वायड के हैंडलर को संक्रमित पाया गया है. शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पहले ही जहानाबाद से पटना आया था. जिसके बाद उसकी जांच हुई. जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पटना के सिपारा इलाके में 46 साल के एक नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि जक्कनपुर में 79 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.सभी का पटना के एम्स में इलाज चल रहा है.
पटना में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद फ्रेजर रोड में डाक बंगला चौराहा के पास स्थित टुड्डू इमाम बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. बांस-बल्ला लगाकार जिला प्रशासन और कोतवाली थाना की पुलिस की मौजूदगी में बिल्डिंग के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. दरअसल, इस बिल्डिंग में रह रहा बीएमपी का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है. जवान की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद से हड़कंप मच गया था. रिपोर्ट आने बाद मेडिकल टीम वहां पहुंची और फिर कोरोना पीड़ित जवान को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले कर चली गई.