पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के की कुल संख्या 1,155,191 पर पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 724,577 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 587 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 28,084 पर पहुंच गई है.
आंकड़ों पर गौर करें तो 19 जुलाई से यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 35 हजार से अधिक, 16 जुलाई से यह लगातार छठा दिन है, जब इनकी संख्या 30 हजार से अधिक दर्ज की गई है. इसके अलावा 12 जुलाई से यह लगातार 10वां दिन है, जब 28,000 से अधिक, 10 जुलाई से यह लगातार 12वां दिन है, जब 26,000 से ज्यादा नए मामले और चार जुलाई से यह लगातार 18वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.
अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 20 जुलाई को 40,425 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 19 जुलाई को 38,902, 18 जुलाई को 34,884, 17 जुलाई 34,956, 16 जुलाई को 32,695 नए मामले सामने आए थे. 10 जुलाई को नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 402,529 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 724,577 लोग इससे उबर चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में अब तक का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.