द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के फेमस हॉस्पिटल महावीर कैंसर संसथान में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद इसे चार दिनों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि कोरोना के कई मरीज अस्पताल के स्क्रीनिंग विभाग द्वारा संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद महावीर कैंसर संस्थान की सर्जरी ओपीडी सेवा, ऑपरेशन थियेटर और सेकाई विभाग 11 तक बंद रहेगा.
इस दौरान पहले से भर्ती मरीजों का इलाज जारी रहेगा. वहीं, कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का भी इलाज चलता रहेगा. चार दिनों के बंद में अस्पताल की पूरी सफाई होगी. कोलकाता के सफाई एजेंसी पूरे अस्पताल परिसर की सफाई करेगी और फिर सैनिटाइज किया जाएगा.
दूसरी तरफ पटना के एनएमसीएच में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम हाउस में तैनात एक सिपाही की भी कोरोना से मौत हुई है. इसके पहले सीएम हाउस से जुड़े 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सीएम नीतीश की भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.