PATNA : बिहार और देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से हाहाकार मचा दिया है। अभी तो लोगों की ज़िंदगी पड़री पर ही आई थी कि फिर एक बार कोरोना ने दस्तक दे दिया है। दरसरल पटना में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सात महीने के मासूम की जान चली गई है। जिसके बाद ही कोरोना की जांच में और तेजी ला दी गई है।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टेस्टिंग के साथ साथ वैक्सीनेशन भी बढ़ा दी गई है। लोगों में एक बार फिर से कोरोना का खौफ देखा जा रहा है और प्रतिदिन लगभग 30 से 40 लोग वैक्सीन ले रहे हैं। तो वहीं डेढ़ सौ से 200 लोग प्रतिदिन जांच करवा रहे हैं। बता दें हर दिन हो रही जांच में दो से 4 लोग जरूर संक्रमित पाए जा रहे हैं।
एक बार फिर बढ़ती गर्मी के साथ कोरोना के नए वैरिएंट ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है और लोग भी काफी परेशान है। कोरोना से निपटने के लिए पटना एम्स (Patna AIIMS) में एहतियातन तैयारी शुरू कर दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को पटना एम्स के निदेशक जीके पाल (GK Pal) ने बताया कि पटना एम्स में 30 बेड का एक वार्ड तैयार किया गया है. हालांकि, अभी तक कोरोना के ज्यादातर मामले प्रकाश में नहीं आ रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट