द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार समेत पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार तत्पर हैं लेकिन इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार बिहार में तेज होती जा रही है. धीमी शुरुआत के बाद अब बिहार में काफी तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. बिहार में 21 जिला कोरोना से प्रभावति है.
दिन के आखिरी और पांचवें अपडेट के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 251 तक पहुंच गई है. आखिरी अपडेट में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने नौ नए मरीजों के मिलने की पुष्टि कर दी. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि नौ नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके बाद सूबे का कुल आंकड़ा 251 हो गया है. पटना के खाजपुरा से दो केस सामने आए हैं जिसमें से एक पुरुष जिसकी उम्र 45 साल है और दूसरी महिला जिसकी उम्र 40 साल है शामिल हैं. इसके अलावा पटना के ही बेउर इलाके से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों मरीज पुरुष हैं जिनकी उम्र 35, 38, 42 साल बताई गई है. मुंगेर से भी तीन मरीज मिले हैं और गया से एक मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है.
जानें जिले का लिस्ट
मुंगेर-65
नालंदा-34
पटना-33
सीवान-30
बक्सर-25
कैमूर-14
बेगूसराय-9
रोहतास-9
गया-6
भागलपुर-5
गोपालगंज-3
नवादा-3
सारण-3
बांका-2
औरंगाबाद-2
वैशाली-2
भोजपुर-2
पू. चंपारण-1
मधेपुरा-1
अरवल-1
लखीसराय-1