नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) ने दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप करने वाली कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपने भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में 2023 तक बदलाव करने पर गुरुवार को सर्वसम्मति से सहमति जताई. सीईसी बैठक टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई.
आईसीसी सीईसी बैठक में फैसला किया गया कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में निर्णय बाद में लिया जा सकता है. वनडे लीग जून में शुरू होनी है. साथ ही इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई.
आईसीसी ने बयान में कहा की इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी.
इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही रद्द करने पड़े थे. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी आशंका बनी हुई है. यह भी पता चला है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी आपात योजना बनाई जा रही है.
आईसीसी ने कहा कि सीईसी को आईसीसी की वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए आपात योजनाओं से अवगत कराया गया. इन प्रतियोगिताओं में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2020 और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि अभी इन प्रतियोगिताओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना है.
‘टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए सभी विकल्पों पर गौर कर रहे हैं’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के लिए तारीखों में बदलाव की संभावना का संकेत दिया. उन्होंने साथ ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में कहा कि हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं.
अन्य खेलों की तरह कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट भी पूरी तरह से ठप पड़ गया है. आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप का भविष्य भी अनिश्चित लग रहा है. रोबर्ट्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसलिए हमें व्यापक समझ है कि योजना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2020 खेलने के लिए क्या करना होगा.