द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना बंदी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस बार में गर्मी की छुट्टियां नहीं हो सकती है. 18 मई से होने वाला डेढ़ माह का ग्रीष्मावकाश इस बार नहीं होगा. मिल रही जानकारी के अनुसार जिस तरह पटना हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये 400 जमानत अर्जियों पर सुनवाई की है. उसी तरह सुप्रीम कोर्ट भी केसों पर सुनवाई करे.
लॉकडाउन के चलते उच्चतम न्यायालय पिछले 22 मार्च से अर्जेंट मामलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग तकनीक के जरिए सुनवाई कर रहा है. इस दौरान दो या तीन बेंचें बैठ रही थीं और उनमें पांच से दस मामले की ही सुनवाई हो रही थी. इस कारण कोर्ट में मुकदमे ज्यादा लंबित हो गए हैं, इसी को दूर करने के लिए छुट्टियों में पांच बेंच लगाने का फैसला किया गया है.
इसमें सुझाव के तौर पर यह कहा गया है कि छह हफ्तों की गर्मियों की छुट्टी को पूरी तरह से समाप्त किया जाए या इसे दो हफ्तों तक सीमित कर दिया जाए. इसमें यह भी कहा गया है कि छुट्टियों को किसी और माह में शिफ्ट भी किया जा सकता है.