बिहार में बेकाबू कोरोना 30 हज़ार के पार हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 22 जुलाई को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक़ 20 जुलाई को 772 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 21 जुलाई को 730 मामलों की पुष्टि हुई है. जैसे साथ हैं राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30066 पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 452 नए मामलों की पुष्टि हुई है. 20 जुलाई की बात करें तो जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. उसमें राजधानी पटना में 278, रोहतास में 67, सारण में 37, पूर्णिया में 47, जमुई में 34, गया में 29, भागलपुर में 48, औरंगाबाद में 29 मामले सामने आए हैं.सूबे के 38 में से 35 जिलों में नए मामलों की पुष्टि हुई है.
वही 21 जुलाई की बात करें तो राज्य में एक साथ 730 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिन जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 174, मुजफ्फरपुर में 113, गया में 54, वैशाली में 46 और पश्चिमी चंपारण में 24 मामले सामने आए हैं. वही बरेली के एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसकी जांच मुजफ्फरपुर में की गई थी.