पटना ब्यूरो
पटना: बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एक साथ 16 नये मामले आने के बाद यह आंकड़ा 344 तक पहुंच गया है। ये सभी 16 नये मामले सासाराम के हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को बिहार में कोरोना ने पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जैसे नये शहरों में भी दस्तक दे दिया।