नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी से कुल 590 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 18 हजार 601 हो चुकी है. संक्रमण की आशंका को देखते ही सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया गया है. उधर, सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो रूपनगर के राशन की दुकान का हेल्पर संक्रमित पाया गया है, जिसकी न कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही हॉटस्पॉट इलाके में गया था. अब राशन लेने वाले डेढ़ हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है. कोरोना से 3252 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद उसके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया है. इस बीच राष्ट्रपति भवन कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारनटीन किया गया है.
राजस्थान का सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन बना रामगंज इलाका एक बार फिर सिरदर्द साबित हो रहा है. जयपुर के इस इलाके में 24 घंटे में 75 नए मरीज सामने आए हैं. जयपुर में जहां कोरोना वीडितों की संख्या 570 है. वहीं अकेले इस रामगंज इलाके के 300 से ज्यादा मरीज हैं. उधर, इंदौर में हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र से टीम भेजी गई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1184 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी में 84 नए मरीज आए हैं. नोएडा में कोरोना पीड़ितों की तादाद 100 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही आगरा में सबसे ज्यादा 241, लखनऊ में 167 मरीज हैं. उधर, गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ते ही जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिल्ली गाजियाबाद के बीच आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया.
दिल्ली में सोमवार को 78 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई है. सोमवार को 2 लोगों की मौत हुई तो 141 लोग ठीक भी हुए. इस बीच दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले तीन वर्दीधारी संक्रमित पाए गए थे. कुल 80 पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी. इसी इलाके की 13 मस्जिदों से निकाले गए 52 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 466 नए केस आए हैं. राज्य में जहां कुल पॉजिटिव केस 4 हजार 666 हो चुके हैं. वहीं मुंबई में ये आंकड़ा 3032 पर जा पहुंचा है. मुंबई में 308 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब तक 139 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं और 572 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.