रांची : झारखंड में रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक जामताड़ा में भी एक कोरोना मरीज मिला है. पीएमसीएच, धनबाद ने जामताड़ा में कोरोना संक्रमित एक मरीज के मिलने की पुष्टि की है. इससे पहले रांची के रिम्स में 15 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें 4 नर्स, एक गार्ड, एक सफाईकर्मी और जिला परिषद का एक ड्राइवर शामिल है. राज्य में आज दिनभर में 16 मरीजों को कोरोना वायरस से संक्रमित बताया गया है. इनमें रांची सदर अस्पताल की नर्सें भी शामिल हैं. आज के 16 कोरोना संक्रमितों के साथ झारखंड में कुल कोराेना मरीजों की संख्या 84 पर पहुंच गई है. एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है.
राज्य में रविवार को रिकार्ड एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 16 मामले सामने आए हैं. एक दिन में अधिकतम 16 पॉजिटिव मामले की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे से लेकर प्रशासन तक की बेचैनी बढ़ गई है. राज्य में कुल मामले 84 हो गए हैं. रिम्स निदेशक ने इन सभी कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है. पहली बार इतनी संख्या में मरीज मिले हैं. रविवार को जांचे गए कुल 242 सैंपलों में 227 नेगेटिव और 16 पॉजिटिव हुए है. ताजा मामलों में रांची के 13 और दो मरीज गढ़वा के हैं. एक मरीज जामताड़ा का रहने वाला है. इसके साथ ही झारखंड के 10 जिले कोरोना संक्रमितत में शुमार हो गए. रांची, बोकारो, हजारीबाग, पलामू, धनबाद, देवघर, गढ़वा, सिमडेगा, गिरिडीह और जामताड़ा में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.
4 नर्स सहित रिकार्ड 16 लोग कोरोना संक्रमित, गढ़वा में दो-जामताड़ा में एक मरीज मिला
झारखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी रांची सदर अस्पताल की चार नर्स सहित रिकार्ड 16 लोग संक्रमित पाए गए. इससे झारखंड में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. झारखंड में रविवार को कुल 16 नए मरीज मिले. इनमें एक जामताड़ा, दो गढ़वा के हैं. 13 संक्रमित रांची के हैं. राज्य में एक दिन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं.
झारखंड में पहली बार हेल्थ केयर वर्कर हुईं संक्रमित
रांची सदर अस्पताल में हिंदपीढ़ी की पॉजिटिव महिला को प्रसव कराने में शामिल नर्स भी कोरोना से संक्रमित हो गई है. उसके संपर्क में आने वाली चार अन्य नर्स भी संक्रमित हुई है. राज्य में यह पहला मामला है जब हेल्थ केयर वर्कर इस वायरस से संक्रमित हुई है. बताया जाता है कि एक नर्स रांची के लोवाडीह में रहती है. प्रसव के बाद महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी पांच नर्स को क्वारेंटाइन किया गया था.